मेरी रातों की नींदों को तुम्ही ने मुझसे छीना हैमें

ये धड़कन करती है बस तुम्हारे नाम की बातें
जो तुम न हो सामने तो किस काम की बातें  एक
अपराध प्रेम है तो ह्रदय तेरा कारागार है मेरा

Baaki Hai..............

                                                            बाकी है... by Abhishek Tripathi


मेरी सांसो मे तेरी कुछ साँस बाकी है...
इन आँखों मे तेरे लौट आने की  आस बाकी है...
कैसे बयान करु  इस दिल की दीवानगी को...
मेरी इस धड़कन मे तेरा एहसास बाकी है....
तुझे इल्म नही इस बात का की  तू मेरा रहबर है...
तू ही मेरी चाहत है तू ही मेरा दिलबर है...
तेरे आँखों का जाम पी सकूँ अब वो प्यास बाकी है...
मेरी इस धड़कन में  तेरा एहसास बाकी है...
ए खुदा तेरा शुक्रिया तूने मुझे ये एहसास दिया...
इनायत तू सबको देता ह पर मुझे सबसे ख़ास दिया...
तेरी इबादत लिख सकूँ अब भी वो अल्फ़ाज़ बाकी है....
मेरी इस धड़कन में  तेरा एहसास बाकी है....
पहले वो रहती थी दिल मे अब उसकी याद रहती है...
मुस्कराए  वो हर घड़ी बस ये फरियाद रहती है...
यादों का वो  खजाना अब भी  मेरे पास बाकी है...
मेरे इस धड़कन मे तेरा एहसास बाकी है....
तेरी हँसी तेरी खुशी तेरी जो मुस्कान है...
वही मेरी ज़िंदगी है  वही मेरी जान है ..
इस प्यारी ज़िंदगी मे अब भी कुछ ख़ास बाकी है...
मेरी इस धड़कन मे तेरा एहसास बाकी है

सपना सुहाना था......... A Trans-creation

A trans-creation in hindi by me for One of My Favorite poems written by My Dear friend Indrajeet Jain on his blog


      Original -Maison to bureau (Read here) by  Indrajeet Jain

        Trans creation -सपना सुहाना था     by Vivekanand Joshi


कल रात एक सपना सुहाना था
अगली सुबह कुछ अलग आना था
सफ़र-ए-मंज़िल की खातिर
छोड़ना  मुझे अपना
ठिकाना पुराना था
अपने मकान को अलविदा
अब मुझे कहना था  
 चलना था जानिब-ए-मंज़िल   मगर क्या बताऊँ
कैसा अजीब था वो अहसास
कदम बढ़ते ही मेरे आसमान ने
नाखुशी से बुलाया मुझे और
मेरी खुदगर्ज़ी ने बहुत रुलाया उसे ना जाने क्यूँ उस दिन
ज़मीन का दामन भिगाना था,
क्या सपना  वो सुहाना था ?
बस इसी का जवाब पाना था


बढ़ते बढ़ते उदासी से निकलते बीच सड़क पे, मेरी आँखो ने किसी बच्चे को भीगते थिरकते देखा
मेरी ना समझी ने उस से सवाल कर डाला जिस पर उसका जवाब की जैसे उसके उम्र के डब्बे मे बस ये एक पल है और उसका मक़सद इसे ख़ास बनाना था
 मुझे लगा मेरा सपना बेईमाना था आगे बढ़ते ही मुझे एक साया भागता नज़र आया गिरती बूँदो से बचने को शायद उसकी
रफ़्तार कम थी
मेरे पूछने पर उसने कहा की उसकी ज़िंदगी पहले से ही नम थी उसकी बूझी आँखो ने मेरी उमीद को तोड़ दिया और मैने अपना आस का पंछी वहीँ पर छोड़ दिया


मेरा सफ़र अंजाम पर था
 मेने अपने तजुर्बे को समेटा
जैसे किस्मत को  मुझे बताना था की   हाँ वो सपना सुहाना था
 हर पल सुहाना है
आने वाला कल सुहाना है
 गुज़रा कल सुहाना था
 ये जो पल है
 इस पल मे कुच्छ करना है ज़िंदगी का हर पल भरना है चाहत  यकीन खुद पे कराना था हाँ वो सपना सुहाना था
 हाँ वो सपना.................
कल रात एक सपना सुहाना था अगली सुबह कुछ अलग जो आना था
सफ़र-ए-मंज़िल की खातिर छोड़ना  मुझे अपना ठिकाना पुराना था
अपने मकान को अलविदा अब मुझे कहना था और चलना था-
 जानिब-ए-मंज़िल के पास मगर क्या बताऊँ  कैसा अजीब था वो अहसास
कदम बढ़ते ही मेरे आसमान ने नाखुशी से बुलाया मुझे और
मेरी ख़ुदगरज़ी  ने बहुत रुलाया उसे ना जाने क्यूँ उस दिन ज़मीन का दामन भिगाना था,
क्या सपना  वो सुहाना था बस इसी का जवाब पाना था
बढ़ते बढ़ते उदासी से निकलते बीच सड़क पे, मेरी आँखो ने किसी बच्चे को भीगते थिरकते देखा
मेरी ना समझी ने उस से सवाल कर डाला जिस पर उसका जवाब की जैसे उसके उम्र  के डब्बे मे बस यही एक पल है
की जैसे उसके उम्र  के डब्बे मे बस यही एक पल है
और उसका मक़सद इसे ख़ास बनाना था
मुझे लगा मेरा सपना बेईमाना था
 आगे  बढ़ते ही मुझे एक साया भागता नज़र आया
गिरती बूँदो से बचने को
शायद उसकी रफ़्तार कम थी
मेरे पूछने पर उसने मुझसे कहा
की उसकी ज़िंदगी पहले से ही नम थी
उसकी बूझी आँखो ने
मेरी उमीद को तोड़ दिया
और मैने अपना आस का पंछी
वहीँ  पर छोड़ दिया मेरा सफ़र अंजाम पर था
मेने अपने तजुर्बे को समेटा
 जैसे किस्मत
को बस मुझे बताना था
की हाँ  वो सपना सुहाना था
हर पल सुहाना है
आने वाला कल सुहाना है
गुज़रा कल सुहाना था
ये जो पल है
इस पल मे कुच्छ करना है
ज़िंदगी का हर पल भरना है चाहत बस यकीन खुद पे कराना था
हाँ वो सपना सुहाना था
हाँ  वो सपना.................

Aur Teri Yaad Aati Hai....3 of 3

हर मंदिर और कथाओ मे ,हर संकट और बलाओं  में ,
जब कभी रक्षा धागे की बात आती है
और राखी के दिन भी अपनी सूनी कलाई  याद आती है,
तब बंद नाम आँखो मे भी एक तस्वीर दिखाई  देती है

          और तेरी याद आती है.

 "नम आँखे  भी नम ही  आँखो का ही सपना दिखती है
आरज़ू  तेरी डोली उठाने की,
एक ख्वाब तुझे दुल्हन देखने का ,
और इन नम आँखो की चाहत तेरी विदाई  की नम आँखे देखने  की

       जब ये कसक दिल के टुकड़े टुकड़े कर जाती है" ,
             और तेरी याद आती है.

ज़िंदगी यूँ कहने को तो बहुत बिज़ी है आज कल,
पर तेरा हर बात पे समझना और समझाना याद आता है,
तेरा हर बेवजह हसना और हर बे-वजह रोना याद आता है,

याद आती है तेरी सारी शैतानियाँ , कहानियाँ ,
और याद आता है वो लड़ना झगड़ना

और वो नुकीली नखोने के निशान याद आते है
और याद आते है वो रूठना मनाना
और मासूमियत से भारी तेरी सारी नादानियाँ  याद आती है

              और तेरी याद आती है.
               और तेरी याद आती है.